Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, अपराधी उत्तम यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे

चतरा : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि हजारीबाग के श्री ज्वेलर्स दुकान में गोलीबारी की जिम्मेवारी लेने वाला अपराधी उत्तम यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. बता दें कि 22 जून को अपराधी उत्तम यादव ने एक वीडियो जारी कर हजारीबाग के श्री ज्वेलर्स दुकान में गोलीबारी की जिम्मेवारी ली थी. साथ ही हजारीबाग और चतरा जिले के कोयला, पत्थर, बालू समेत अन्य व्यवसाई को बिना मैनेज किये काम करने पर बुरा अंजाम भुगतने की बात कही थी. कॉल इग्नोर करने पर गोली खाने के लिए तैयार रहने का धमकी भरा वीडियो जारी किया था. इस तरह का वीडियो जारी कर उत्तम यादव ने झारखंड पुलिस को खुली चुनौती दिया था. इसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चला रही थी. जिसमें सफलता मिलने की बात सामने आ रही है.

Post a Comment

0 Comments