चौपारण : चौपारण प्रखंड के नवभारत जागृति केंद्र बहेरा द्वारा संचालित सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक गंधर्व गौरव और प्राचार्या रीना पांडे ने किया, जिन्होंने शीर्ष 10 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र और शीर्ष 20 विद्यार्थियों को रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । विद्यालय प्रबंधक और प्राचार्या द्वारा विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की और इसका श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने विद्यालय के परिवारिक वातावरण की भी सराहना की, जिसने विद्यार्थियों की सफलता में योगदान दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का काफी सराहनीय योगदान रहा हैं अमृता मैसी,पवन कुमार, मुकेश कुमार पाठक, आशीष पाण्डेय, शैलेन्द्र गुरु,अमित कुमार, मिथुन पाण्डेय, पूर्णिमा कुमारी शंकर सिंह इत्यादि शामिल थे । कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रबंधक गन्धर्व गौरव और प्राचार्या रीना पाण्डेय प्रशंसा और बधाई दी, जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने में टीम वर्क और समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक गन्धर्व गौरव एवं प्राचार्या रीना पाण्डेय ने सफल छात्र और छात्राओ को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया गया छात्र छात्राओं को और मेहनत और परिश्रम करने की आवश्यकता हैं जिससे अपने माता पिता का नाम रौशन करें।
0 Comments