हजारीबाग : जिला 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य व सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक-सह-केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से हजारीबाग शहर तथा छड़वा में त्याग और बलिदान का त्यौहार मुहर्रम आपसी एकता, शांति, साम्प्रदायिक सौहार्द व हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न कराए जाने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए उनहे बधाई के पात्र बताया है । श्री खान ने एक बयान जारी कर त्याग व बलिदान का त्यौहार मुहर्रम के सफल आयोजन पर अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वालों में जिला शांति समिति के सदस्यगण सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी व छड़वा मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारीगण तथा समाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रति भी हृदय से आभार व्यक्त किया है ।
0 Comments