Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिमरिया में भाजपा बूथ अध्यक्ष ने वार्ड सदस्या के साथ किया दुष्कर्म करने का प्रयास, मामला दर्ज

दुष्कर्म के मामले में भुक्तभोगी वार्ड सदस्या ने लगाई न्याय की गुहार

सिमरिया : सिमरिया प्रखण्ड थाना क्षेत्र के जिरूआखुर्द पंचायत के सलगी गांव निवासी सह वार्ड सदस्या सोनिया देवी ने भाजपा बूथ अध्यक्ष प्रभात सिंह पर छेड़छाड़ और  बाजबरन बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है।जबकि उसकी मां सुशीला देवी पर जाति सूचक एवं गाली गलौज व दुर्व्यवहार करने का प्राथमिकी दर्ज किया गया है। दोनो के खिलाफ सिमरिया थाना कांड संख्या 123/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। यह मामला गांव की  वार्ड  सदस्या  सोनिया देवी पति इंद्रदेव भारती ने आवेदन देकर  कराई है। आवेदन में वार्ड सदस्या ने  कही है कि 25 जुलाई को अपने घर के छत से वर्षा का पानी को छान रही थी, इस बीच खेत की तरफ से लौट रहे भाजपा पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिंह घर के सामने खड़े होकर मेरे तबियत के बार में पूछने लगे।  उनके जवाब में बताई कि चार पांच दिन से मेरी तबियत खराब है।

गांव के चिकित्सक रंजीत सिंह से दवा लेकर खा रही हूं। जिसके बाद प्रभात ने मोबाइल के बारे में भी पूछा, तो बताया कि खराब हो गया है। इस दौरान उसने कहा कि दस से पंद्रह हजार रूपये का मोबाइल दिला देता हूं। इस पर मैं भड़क उठी और विरोध करने लगी। लेकिन वह धीरे धीरे नजदीक आने लगा तो मैं पीछे हटने लगी। इस बीच वह अचानक मेरे दोनो हाथो को जकड़ लिया और  मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जाने लगा। मैं किसी तरह जान बचकर भागी और आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची, जहां सहायिका यशोदा देवी के मोबाइल से अपने पति को फोन  कर घटना की पूरी जानकारी दी। मेरे पति उड़ीसा में दैनिक मजदूरी करते है। पति ने घर के आसपास और अपने परिजनों को जानकारी दिया।

शोर गुल के बाद प्रभात सिंह के द्वारा मुझे और मेरे परिजनों को समझौता करने का दवाब बनाया जाने लगा। जा। समझौते से इंकार करने पर  जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सोनिया देवी ने पुलिस से सुरक्षा के साथ साथ आरोपी पर कड़ी करवाई करने की मांग की है। सोनिया ने इसकी प्रतिलिपि चतरा पुलिस अधीक्षक और सिमरिया एसडीपीओ को देकर सुरक्षा के साथ न्याय की गुहार लगाई है। इधर थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून ने बताया कि आवेदिका के आवेदन पर मामला दर्ज कर अग्रेत्तर करवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments