Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग के बरही विधायक ने किया स्कूल भवन का उदघाटन, छात्रओं के बीच बांटें साईकिल


84 छात्राओं के बीच साइकिल बांटते मनोज यादव

चौपारण: बसरिया में गुरुवार को विधायक मनोज कुमार यादव ने 10 अतिरिक्त वर्ग कक्षा भवन का उदघाटन गुरुवार को किया एवं छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया.शिक्षकों ने विधायक को विद्यालय में शिक्षकों व संसाधनों की कमी से सम्बंधित एक मांग पत्र सौंपा. विधायक ने कहा यथासंभव विद्यालय की समस्या समाधान का समाधान करने का प्रयास होगा. शिक्षा बच्चों के भविष्य की नींव है और इसे मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है.बच्चे देश का भविष्य है. मौके पर जीप सदस्य आरती कौशल,हरिश्चंद्र सिंह,प्रधानाध्यापक मो दिलावर अंसारी,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पिंटू सोनी,भुनेश्वर साव,सुरेश प्रसाद,रामस्वरूप पासवान,राजदेव यादव,मुखिया मंजू देवी, नरेश पासवान,काजल देवी,पप्पू रजक,मंटू सिंह,गजाधर प्रसाद,सीताराम साव,सुनील सिंह,संजय यादव,कपिल यादव,मनीष सिंह, आदित्य चौरसिया,मनोज मिश्रा,रामधनी दांगी,प्रदीप केशरी,लखन प्रजापति,दयानंद दांगी,देवेंद्र राणा, राजू राणा, लक्ष्मीकांत राणा, राजेंद्र राणा सहित कई लोग शामिल थे.


Post a Comment

0 Comments