गया : इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के इमामगंज प्रखण्ड के दुभाल पंचायत अलग - अलग गांव में बिजली के लनगा तार के कारण दो लोगो कि मौत हो गई एक व्यक्ति छोटका करासन निवासी ललन यादव लगभग 35व र्ष लनगा बिजली के तार टूट जाने के कारण करंट लगने से उनका मौत हो गया और आज सुबह 8 बजे के करीब खेत में पटवन करने गए दुभल गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद दांगी जी उम्र लगभग 50 वर्ष को करंट लगने से मौके पर मौत हो गई l मौत हो के बाद जब पोस्टमार्टम के बात हुई तो उसी समय राजद नेत्री सीमा दास जी को पता चला तो सब को गया मगध मेडिकल में पोसमाटम के लिए गया में उपस्थित हुए और सब को पोसमाटम करने के बाद सीमा दास SDO से बात किए और दोनो व्यक्ति को उचित मुआवजा दिलाने का मांग किए एवं तार को बदलने के बात किया गया l ललन यादव जी के घर छोटका करासन सब को लाया गया और राजेन्द्र दांगी जी के घर दुभल सब को लाया गया एवं दास्य संस्कार में शामिल होकर दुखत के घड़ी में राजद नेत्री सीमा दास हमेशा अपलोग के साथ रहेगी गया जिला सचिव सीमा दास जी ,अमित कुमार, अनुराग यादव राजद मीडिया प्रभारी, विशाल यादव एवं सैकड़ों लोगों उपस्थित हुए.
0 Comments