टाटीझरिया: टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों के दुबारा धमकने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है. मंगलवार की देर रात टाटीझरिया पंचायत के बिसाय गांव में सात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. घर को तोड़कर अनाज चट कर गये. घरेलू सामानों को नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने धान के बिचड़े को भी रौंद दिया. जिससे किसानों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है. हाथियों ने सुमित्रा देवी (पति सोहन बास्के) का पक्का मकान, खिड़की, दरवाजे, साइकिल, चौकी सहित कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे चावल, दाल, आटा चट कर गये. वहीं सुनिता देवी (पति शीतल बास्के) के घर का मेन गेट, खिड़की और जेनरेटर को नुकसान पहुंचाया. लीलो देवी (पति महिलाल बास्के) और सुमित्रा देवी के धान के बिचड़े को रौंद दिया. किसानों ने बताया कि धान रोपाई के समय बछड़े को रौंद दिये जाने से काफी नुकसान हुआ है. अब बछड़ा कहां से लायेंगे, इसकी चिंता सताने लगी है.
0 Comments