हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में संगठन सृजन 2025 के तहत नगर एंव वार्ड कांग्रेस अध्यक्ष चयन हेतू जिला कांग्रेस के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यही खाशियत है जब भी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बात आती है तब सभी कार्यकर्ता एक जूट हो जाते हैं । बैठक में नगर पर्यवेक्षक सह सदस्य मुन्ना सिंह ने कहा कि संगठन को युद्ध स्तर पर मजबूत करना कांग्रेस का लक्ष्य है। प्रदेश उपाध्यक्ष सह सदस्य भीम कुमार ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की कड़ी मेहनत आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा।
बैठक में कार्यकताओं द्वारा प्रस्तावित वार्ड अध्यक्षों तथा नगर अध्यक्षों के लिए कई नाम आए । कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत तथा धन्यवाद ज्ञापन मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने किया । मौके पर प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, बिनोद सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी रजी अहमद, विरेन्द्र कुमार सिंह, अजीम खान, लाल बिहारी सिंह, अजय गुप्ता, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, सुनिल सिंह राठौर, साजिद हुसैन, मिथिलेश दुबे, कैलाश पति देव, ओमप्रकाश झा, सेवादल अध्यक्ष गुड्डु सिंह, नरेश गुप्ता, दिलीप कुमार रवि, सदरूल होदा, उदय पाण्डेय, इकबाल रजा, रघु जायसवाल, मनिषा टोप्पो, जावेद इकबाल, परवेज अहमद, रवि शर्मा, पंचम पासवान, चन्द्र शेखर आजाद, विजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश गोप, नौशाद आलम, अनिल कुमार भुईंया, बाबु खान, राशिद खान, मेहराब आलम, सुरेन्द्र कुमार सिंह अफताब आलम, बाबर अंसारी, भैया असीम कुमार, मुस्ताक अंसारी, शमश तबरेज अशरफी, मोहम्मद हसनैन आजाद, रियाजउद्दिन अंसारी, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, अरूण कुमार सिन्हा, अमीत सिन्हा, मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद मुजिब, मोहम्मद शमशाद, कमरूउद्दीन, इकरार अहमद, रोहन ठाकुर के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।


0 Comments