चौपारण : चौपारण प्रखंड में हरी तालिका तीज धूम धाम से मनाया गया । इस मौके पर महिलाए दिन भर उपवास रख कर शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर अपने मंगल भविष्य की शुभकामनाएं की। इसके बाद व्रतधारियों ने प्रसाद का वितरण किया। तीज व्रत को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का महौल देखा गया और जगह जगह पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया, महिलाये देर रात तक देवी मंडप ताजपुर में भजन कीर्तन करती रही.

0 Comments