Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पिता पुत्र का एक साथ निकला जनाजा, गांव के क्रबिस्तान में हुए सुपुर्दे खाक

चौपारण : चौपारण प्रखण्ड के झापा पंचायत के परसावां ग्राम के उस समय मातम छा गया जब वाहन दुर्घटना में निधन पिता पुत्र का शव पोस्टमार्टम के बाद शव गांव सोमवार को गांव पहुंचा. शव को देखते ही परिवार वालों के चीत्कार से गांव दहल गया.देर शाम पिता बड़का जमाल एवं उसके पुत्र मो नौशाद का जनाजा क्रबिस्तान के लिए घर से निकला.जनाजा में बड़ी संख्या उसके सगे सम्बंधित एवं गांव के लोगों ने दोनों को नम आंखों से सुपुर्दे खाक किया. ज्ञात होगा की 24 अगस्त की देर रात एक ट्रेलर के चपेट में आने से बाप बेटा सहित तीन लोग घायल हो गए थे. जिसमें इलाज के क्रम में जमाल एवं उसके पुत्र नौशाद की मौत इलाज के दौरान हो गया था.

एक वर्ष पूर्व हुआ था निकाह

मृतक नौशाद अपने पिता के दो बेटों में छोटा पुत्र था. नौशाद की निकाह के एक साल हुए थे, उसके तीन माह की एकलौती बेटी है. नौशाद रोजी रोटी के लिए पिता एवं गांव के एक अन्य ब्यक्ति साथ बनारस जाने के लिए बाइक से निकला था. उसे चौपारण से बनारस के लिए बस पकड़ना था. तभी गुरुवार बाजार स्थित रास्ते में यह घटना हो गयी, नौशाद की पत्नी का रो रो कर बुर हाल है.

इसे भी पढ़ें : पाण्डेयवारा से चाँदवारा रोड में ट्रक की चपेट में आने से ट्रेक्टर ड्राइवर की मौत


Post a Comment

0 Comments