Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ACCIDENT : स्कूटी सवार मां के साथ स्कूल जा रही थी मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौके पे दर्दनाक मौत


रांची: राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा सामने आया है. जहां एक स्कूली बच्ची और उसकी मां को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई. मां और स्कूली बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और मौके पर हंगामा कर रहे हैं. 

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने कांके रोड पूरी तरह जाम कर दिया है, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह थप हो गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची है.पुलिस स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.

क्या है पूरा मामला 

हेडक्वार्टर डीएसपी वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि कांके थाना क्षेत्र के जोड़ा पुल के पास सड़क हादसे में मां और उसकी बेटी की मौत की सूचना मिली है. यह हादसा उस समय हुआ जब मां अपनी मासूम बेटी को लेकर स्कूल जा रही थी. उसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की ही मौत हो गई.






Post a Comment

0 Comments