चौपारण : चौपारण प्रखण्ड के स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना पर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी का पर्दाफाश किया। जानकारी के अनुसार, बरही की ओर से आ रहे कंटेनर वाहन संख्या UP70PT-9647 पर अवैध रूप से क्षमता से अधिक मवेशी लादकर बिहार ले जाया जा रहा था।
सूचना के आलोक में चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में चोरदाहा चेक पोस्ट पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें कुल 34 मवेशी (24 भैंसा और 10 भैंस) लोड पाए गए। पुलिस ने तुरंत सभी मवेशियों को जब्त कर लिया।
घटना में कंटेनर चालक कालका प्रसाद, पिता मैगोलाल प्रजापति, निवासी गुलामीपुर हटवारा, थाना सैनी, जिला कौशाम्बी (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 235/25 दिनांक 28.08.25 दर्ज किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध भा.दं.सं. की धारा 317(5)/3(5) एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(d)(e)(h) के तहत मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने बताया कि मवेशी तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ पु०अ०नि० बिन्देश्वर महतो और चोरदाहा चेक पोस्ट पर तैनात सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

0 Comments