हजारीबाग : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर में जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. जबकि बाइक जलकर खाक हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे की है. जानकारी के अनुसार बगोदर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल में पीछे से आ रही कंटेनर (यूपी06सीबी-5185) ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक कंटेनर के नीचे आ गयी. बाइक के घिसटने से उसकी पेट्रोल टंकी फट गयी, जिससे उसमें आग लग गयी. जिससे बाइक पूरी तरह जल गयी. वहीं कंटेनर के पीछे का चारों टायर भी जलकर राख हो गया. टक्कर के बाद बाइक पर सवार तीन लोग दूरी पर गिर, जिससे वे घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सभी घायल ग्राम अटका, बगोदर के रहने वाले हैं. उनके नाम का पता नहीं चल पाया है. तीनों को बगोदर के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया. घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.

0 Comments