बसरिया : बसरिया स्थित एनवाईएस इंटरनेशनल एकेडमी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः 8 बजे विद्यालय प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत राष्ट्रध्वज फहराने से हुई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीपशिखा मिश्रा ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के संस्थापक सदस्य सुरेश शर्मा, विजय डांगी, बसरिया की मुखिया मंजू देवी, विधायक प्रतिनिधि, ब्रह्मभूषण गुरु,बैजू गहलोत अध्यक्ष चौपारण कांग्रेस कमिटी, शारिक अख्तर उर्फ़ भूनु बाबू मंडल अध्यक्ष चौपारण भाग 1,पूर्व मुखिया नरेश पासवान सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में देशभक्ति, शिक्षा और एकता के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से मंच को जीवंत बना दिया। "वंदे मातरम्", "ऐ वतन" और "भारत माता की जय" जैसे गीतों की गूंज से पूरा प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंग गया। प्राथमिक कक्षा के नन्हे बच्चों का तिरंगे पर आधारित समूह नृत्य दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही वरिष्ठ छात्रों द्वारा प्रस्तुत देश के वीर शहीदों पर आधारित नाटक ने सभी की आंखें नम कर दीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय के निदेशक राजकुमार ठाकुर एवं उपनिदेशक श्री अशोक कुमार गोस्वामी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों की भावना प्रबल होती है।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, और सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन किया। पूरा समारोह उत्साह, गर्व और देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत रहा।




0 Comments