चौपारण (हजारीबाग): चौपारण प्रखंड के दैहर पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि नागेन्द्र कुमार कुशवाहा ने फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल वितरण किया।
दैहर गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों ने नगेन्द्र कुमार कुशवाहा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा,दैहर गांव के लिए विकास पुरुष के रुप में उभरता हुआ चेहरा है। भविष्य में नागेन्द्र कुमार कुशवाहा विकास पुरुष के नाम से भी जाना जाएगा।
इन्होंने दैहर पंचायत भवन में पुस्तकालय की सम्पूर्ण व्यवस्था कर अध्ययन का केंद्र बना कर गांव के होनहार बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य देने के लिए अपनी तत्परता दिखाकर दर्जनों अध्ययनरत बच्चों को लाभ दिला रहे है।
मुखिया प्रतिनिधि नागेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा खेल युवाओं के लिए अत्यन्त लाभदायक है, खेलने से मानसिक और शारीरिक विकास तेजी से बढ़ती है। इस लिए हर बच्चों को खेलना अनिवार्य होनी चाहिए।वर्तमान समय में कैरीयर का निर्माण खेल गतिविधियों से संबंधित देखा जा रहा है।इसलिए खेल नियमित खेले, और नियम संगत खेलें, अच्छे खेलने से भविष्य का निर्माण होना तय है।फुटबॉल लेकर सभी खिलाड़ी बहुत उत्साहित दिखे।सभी खिलाड़ियों ने कहा दैहर गांव की पहचान और सम्मान बढ़ाना मेरी प्राथमिकता में है।

0 Comments