दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर थाना परिषर के बाहर से हुआ था चोरी लोगों ने जमकर काटा था बवाल की थी सड़क जाम
चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र में घटी एक बड़ी वारदात को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है बीते रविवार की रात्रि को रानिक मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर संख्या NLO1AC-6298 को पुलिस ने जप्त कर थाना परिसर के सामने खड़ा किया था लेकिन इस रात अज्ञात अपराधियों ने थाना परिसर के सामने से ही ट्रेलर चोरी कर लिया इस दुशासिक घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें सरोज सिंह चौधरी थाना प्रभारी चौपारण व चौपारण पुलिस टीम ने छापामारी अभियान चलाकर चोरी हुए ट्रेलर को बरामद कर लिया और इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चौपारण थाना कांड संख्या 232 /2025 की धारा 303 के तहत प्राथमिक दर्ज की गई.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन कुमार यादव पिता बालेश्वर यादव उम्र 28 वर्ष ग्राम फुलांग थाना मयूरहंड जिला चतरा और अशोक यादव पिता चंदू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी मुर्मूदाग थाना इटखोरी जिला चतरा के रूप में हुई है दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है छापेमारी दल में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन बादल कुमार महतो एवं चौपारण थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे वही प्रखंड के पुलिस के त्वरित कारवाही एवं सफलता से स्थानीय लोगों में राहत की कदम देखी जा रही है ओर आम जनों में चोरी की घटना का खुलासा करने पर चौपारण पुलिस टीम को जमकर सराहा जा रहा है.


0 Comments