खेलकूद से शरीर व मन दोनों मजबूत होता है : सर्किल इंस्पेक्टर
नशा आपका कैरियर और जीवन दोनों बर्बाद कर देता है : थाना प्रभारी
चौपारण : चौपारण प्रखंड के खेल मैदान में चल रहे चार दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी बच्चों का उत्साह देखते ही बना। अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के तौर पर बरही सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार और थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने विजेता बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सर्किल इंस्पेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें टीम वर्क सिखाते हैं। उन्होंने कबड्डी का उदाहरण देते हुए कहा कि एकजुट होकर खेलने से आप एक खिलाड़ी पर भी भारी पड़ सकते हैं, क्योंकि एकता में ही बल है। उन्होंने बच्चों को अनुशासित होकर पढ़ाई और खेल में आगे बढ़ने की सलाह दी।
थाना प्रभारी ने बच्चों को अपने स्कूल और प्रखंड का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। कहा नशा सिर्फ जीवन ही नहीं, करियर भी बर्बाद कर देता है। मंच का संचालन शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक सुरेंद्र कुमार दास, मो. कैसर आलम, कमलेश कुमार कमल, मृत्युंजय सिंह, डॉ. प्रदीप साहू, विजय कुमार शशिकांत शर्मा, गीता कुमारी, निशु कुमारी, संगीता कुमारी, गुलाब साव, अजय यादव, बद्दी उजमा, बीपीएम मो. आरिफ अंसारी, बीआरसी कर्मी विष्णुनाथ रविदास, गिरधारी महतो, दीपक भारती, शशि कुमार, रूपलाल रविदास, पवन कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
खेल मैदान में इन बच्चों ने मारी बाजी
कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर-19 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रथम स्थान, अंडर 17 में मॉडल विद्यालय चौपारण प्रथम, वहीं अंडर 14 में भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रही, अंडर 14 के बालक वर्ग के कबड्डी में आदर्श मध्य विद्याल चौपारण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में रामकुमार भुइयां और पुष्पा कुमरी, लंबी कूद में, गौतम कुमार दास और करीना कुमारी भाला फेंक में, अंजली कुमारी चक्का फेंक में, पूनम कुमारी गोला फेंक में, करिश्मा कुमारी तथा टार्जन कुमार रिल रेस में, बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा बालक वर्ग में के बीच एस प्लस 2 उच्च विद्यालय चौपारण के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।



0 Comments