Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग के कोर्रा में चोरी के आरोप में पकडे गए चोर, चोर ने कई आरोप को स्वीकारा


हज़ारीबाग : हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिपुगढा स्थित ग्लोबल मेडवेस के स्टोर से कॉपर पाइप चोरी की सूचना आवेदक संतोष कुमार पिता रामेश्वर प्रजापति, सा0 मटवारी कुम्हारटोली थाना कोर्रा द्वारा प्राप्त हुई। सूचना में बताया गया कि चोरी की घटना के दौरान एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। पुलिस दल द्वारा घटनास्थल से पांच कॉपर पाइप (लंबाई 10 फीट, मोटाई 02 इंच) विधिवत जप्त किए गए तथा अभियुक्त रिजवान अंसारी पिता मो० अनवर अंसारी, सा0 माली टोला, खिरगांव, थाना बड़ा बाजार ओ0पी0 (सदर) हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। वादी के लिखित आवेदन पर कोर्रा थाना कांड सं0-155/25 दिनांक 04.09.25, धारा 331(3)/305(A)/317(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त को 05.09.2025 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

जांच में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में ग्लोबल मेडवेस कंपनी में चालक (Driver) के रूप में कार्य करता था तथा पहले भी कंपनी के अन्य सामान चोरी कर चुका है। इसके अलावा, अभियुक्त पूर्व में कटकमदाग थाना कांड सं0 47/24 दिनांक 23.03.24, धारा 457/380/461/414 भा0द0वि0 में जेल जा चुका है। चोरी की गई सामग्री की अनुमानित कीमत करीब ₹25,000/- आंकी गई है।

1. दोपहिया मोटरसाइकिल Honda Shine (रजि0 सं0- JH02AX 1575)

2. 10 फीट लंबे 02 इंच के कॉपर पाइप (कुल 05 पीस)

1. रिजवान अंसारी पिता मो0 अनवर अंसारी, सा0 माली टोला, खिरगांव, थाना बड़ा बाजार ओ0पी0 (सदर), हजारीबाग

छापामारी दल में शामिल थे 

1. पु0 अ0नि0 सह थाना प्रभारी कोरी अजीत कुमार

2. पु0 अ0नि0 शशिकांत कुमार, कोर्रा थाना

3. स0 अ0नि0 पिंटू कुमार सिंह, कोर्रा थाना

4. कोर्रा थाना रिजर्व गार्ड

Post a Comment

0 Comments