चौपारण: राष्ट्रीय राजमार्ग NH-19 के सिक्स लेन चौड़ीकरण कार्य में हो रही भारी लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर ओबीसी कांग्रेस ने तीखा विरोध दर्ज कराया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और कौशल इंजीनियरिंग द्वारा किए जा रहे इस प्रोजेक्ट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग से सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हालात ऐसे हैं कि अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है और अनेक घायल हो चुके हैं।
ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने शनिवार को बरही एसडीओ जोहान टुडू को लिखित आवेदन सौंपते हुए तत्काल जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ. निजाम उद्दीन अंसारी भी मौजूद रहे। आवेदन की प्रतिलिपि डीएसपी को भी सौंपी गई।दिए गए आवेदन में प्रमुख समस्याओं का जिक्र किया गया है,जैसे घटिया सामग्री का उपयोग,अपर्याप्त कार्य गुणवत्ता, धूल-मिट्टी से स्वास्थ्य पर असर, सुरक्षा नियमों का उल्लंघन,एन एच अधिकारियों द्वारा निरीक्षण की कमी और बरकट्ठा-चौपारण क्षेत्र में वर्षों से अधूरे पड़े फ्लाईओवर। साथ ही परियोजना निदेशक पर कमीशनखोरी के गंभीर आरोप भी लगाए गए।दीपक गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो स्थानीय जनता आंदोलन के लिए मजबूर होगी और टोल वसूली को पूरी तरह बंद करा दिया जाएगा।


.jpeg)
0 Comments