Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग के चौपारण में जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में प्रशासन, पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण स्थान

चौपारण( हजारीबाग) : चौपारण प्रखंड में जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का शानदार आगाज में प्रशासनिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्थान रहा है।इस महोत्सव में पुलिस प्रशासन का बेहतर और सराहनीय कार्य को लेकर चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है।महोत्सव में आप जनता के बीच पुलिस प्रशासन ने अपनी कर्तव्य निष्ठा का भरपूर परिचय दिया है ।जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में पुलिस पदाधिकारी कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया है।सियरकोणी इस्कोन से साथ-साथ चलना,चैथी मोड़ में रथ के चारों ओर इर्द-गिर्द पैनी नजर रखना, पुलिस प्रशासन की बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी।प्रशासनिक व्यवस्था ने ड्रोन कैमरा से पूरे जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का विशेष निगरानी से पैनी नजर रखी गई थी।

अनुमंडल पुलिस अधीक्षक (डीएसपी)अजीत कुमार बिमल की जितनी सराहना की जाए,उतनी कम होगी। इनकी कर्तव्यनिष्ठा और इमानदारी ने चौपारण और बरही की जनता ने अपने सर आंखों पर बसा लिया है। और प्रशंसा करते थकते नहीं है।ऐसे जांबाज फ़रिश्ते और ईमानदार पुलिस पदाधिकारी की इस क्षेत्र में निरंतर रहने की अतिआवश्यक और अनिवार्य है।थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने अपने नेतृत्व में थाना के सभी महिला और पुरूष पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को जगह जगह पर तैनात किया गया।मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने रथ के आगे पिछे और चैथी मोड़ से लेकर मौसीबाड़ी हनूमंत मंदिर तक पैनी नजर और चप्पा-चप्पा निगरानी किया है।ऐसा प्रतीत हुआ है कि बेहतर कार्य और कर्मठता को आम जनता के बीच सराहे जा रहे हैं।

इनका कार्य कुशलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय अनुकरणीय है। उत्तम कार्य में सम्मान की ख्याति और दिखने लगी है।क्षेत्र में इनकी तत्परता ने चौपारण की जनता के मन को मोह लिया है।इन्होंने अवैध धंधा और कारोबार पर अंकुश लगाने में कामयाब हुआ है, अनुपम प्रकाश के सक्रिय होने से बड़ी बड़ी घटनाएं और अवैध गतिविधियों पर रोक लगते जा रही है।

और लगता है भविष्य में पूर्ण विराम लगने की पूर्ण संभावना हो सकता है।इस क्षेत्र में प्रबुद्ध,बुद्धिजीवी और आप लोगों का कहना है कि डीएसपी अजीत कुमार बिमल और थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश इन अनमोल जोड़ी को क्षेत्र में रहना महत्वपूर्ण माना जा रहा है जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में आरक्षी अधीक्षक ( एसपी) अंजनी अंजन के सही निर्देशन में जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव सम्पन्न हुआ। जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव में उपायुक्त प्रकाश सिंह,,एस पी, अंजनी अंजन एसडीओ जोहन टुडू डीएसपी अजीत कुमार बिमल अनुमंडल मजिस्ट्रेट दीपा खालको बीडीओ नितिन भास्कर, सीओ संजय कुमार यादव, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश,भुपनाथ महतो,अनिल कुमार राणा, मुकुंद हंस और जगह-जगह पर लगायें ड्यूटी में पदाधिकारीगण, पुलिसकर्मियों महिला पुलिस कर्मी और अन्य इन सभी सम्मानित के अधिकारी हैं। आप सभी की अपार सहयोग से जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव सम्पन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments