Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रांची के रातू में नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर जमीन कारोबारी की करी हत्या, दूसरे की हालत गंभीर


रांची:  रांची के रातू स्थित झखराटांड़ मुंडाटोली में कल रविवार की शाम दो नकाबपोश अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी.वहीं एक अन्य व्यक्ति को पीछा करने पर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना कल शाम करीब 6:30 बजे की है. जमीन कारोबारी की पहचान हजारीबाग के केरेडारी निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति मुंडा टोली निवासी स्व किशुन गोप के पुत्र राजबलम गोप उर्फ बलमा हैं.

एक आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बुढ़मू का चकमे का रहनेवाला कुणाल गोप के रूप में हुई है. पुलिस ने इस संबंध में बताया कि आपसी विवाद में हत्या की गयी है. घायल राजबलम के जबड़े में गोली फंसी हुई है. रिम्स में उसके ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है घटना के वक्त दोनों व्यक्ति प्रकाश लोहरा उर्फ चरका के घर पर शराब पी रहे थे.

पांच खोखा और एक बुलेट बरामद

रातू पुलिस के अनुसार, रवि कुमार का शव देखने से प्रथम दृष्टया कमर के ऊपर किडनी के पास एक गोली लगी होने की बात सामने आयी है. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह सदल बल पहुंचे और घटनास्थल से पांच खोखा व 100 मीटर की दूरी पर खड़ी मृतक की बुलेट (जेएच 02 बीएल 6976) बरामद की.


Post a Comment

0 Comments