Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संगठन सृजन 2025 के तहत जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में संगठन सृजन 2025 के तहत जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । रविवार को देर रात तक चली बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादवने किया । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एआईसीसी द्वारा बनाए गए हजारीबाग जिला के पर्यवेक्षक त्रिपुरा प्रदेश अगरतल्ला विधान सभा से विधायक सुदीप राय बर्मन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सृजन 2025 के तेहत झारखंड प्रदेश के सभी जिलों जिला, प्रखंड, पंचायत तथा बुथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य है । इस बार संगठन मे अल्पसंख्यक, ओबीसी, महिला, एसटी, एससी तथा युवाओं को शामिल किया जाएगा ताकि कांग्रेस के संगठन में नया जोश भरा जाए ।

उन्होंने कहा कि छोटे और बड़े कार्यकर्ताओं से राय लेकर एक रिपोर्ट बनाकर उपर तक लेकर जाऊंगा ताकि कोई आम कार्यकर्ता संगठन से वंचित न हो सके । उन्होंने कहा कि संगठन सृजन 2025 मील का पत्थर साबित होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं यदि आपका संगठन मजबूत हो तो आप चुनाव में जीत का परचम लहरा सकते हैं । बैठक को संबोधित करते हुए जेपीसीसी से बनाए गए पर्यवेक्षक सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि वर्तमान में देश को कांग्रेस की आवश्यकता है जहां एक ओर हमारे प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी देश की संविधान को बचाने में जुटे हुए हैं और दुसरी ओर भाजपा के नेता संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं.  जेपीसीसी से बनाए गए पर्यवेक्षक आलोक दुबे ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए झारखंड प्रदेश के सभी जिलों मे संगठन सृजन 2025 के तेहत युद्ध स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं । इस कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाना हम सभी कांग्रेसियों का कर्तव्य है. बैठक का संचालन कार्यकारिणी सदस्य संजय तिवारी ने किया जबकी धन्यवाद ज्ञापन मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने किया। मौके पर प्रदेश के पदाधिकारीगण वरिष्ठ कांग्रेसजन प्रदेश प्रतिनिधिगण जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण जिला 20 तथा 15 सुत्री के सदस्यगण प्रखंड 20 सुत्री के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सदस्यगण प्रखंड के अध्यक्षगण नगर अध्यक्ष नगर के पदाधिकारीगण सभी प्रकोष्ठ तथा मंच मोर्चा के अध्यक्ष तथा कार्यकर्तागण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे.


Post a Comment

0 Comments